
सरगुजा में खेतो से चूहों को उरांव जनजाति के लोग मारकर खाते हैं। चूहे खेतो के मेढ़ में बिल बनाकर रहते हैं। इसके लिए मेढों को खोदकर, चूहों को निकालते हैं और जमीन पर पटक- पटक कर मारा जाता है। मारने के बाद उन्हे रस्सी से गूथकर ले जाता एक व्यक्ति।
इधर है में आप पा सकते हैं समसमायिक मुद्वों पर रिपोर्ट और जान सकते हैं जमीनी सच्चाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें