सोमवार, 23 फ़रवरी 2009

लाठियां खाने के लिए पीठ मजबूत कर लो यारों


डाक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। ऐसा भगवान बनने के लिए लाठियां भी खानी पड़ती हैं। हां यह अलग बात है कि छत्तीसगढ़ में ही ऐसा होता है। ऐसा भी नहीं है कि यहां डाक्टरों की समझ रखने वाला कोई नही है। भले ही स्वास्थ्य मंत्री को डाक्टरी की ए बी सी डी नहीं आती हो,मुख्यमंत्री रमन सिंह खुद डाक्टर हैं। उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ,होम्योपैथिक छात्रों पर पुलिस की लाठियां तो बरसी ही। पुलिस के एक अफसर ने जिस तरीके से एक छात्रा की छाती पर लात चलाया। इसे सब ने देखा उसके बाद तो अब कांग्रेस को भी राजनीति करने के लिए मसाला मिल गया है। यह सब आखिर क्या संदेश दे रहा है, थोड़ा भी समझ रखने वाले के लिए काफी है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि लाठी चार्ज के विरोध में होम्योपैथिक छात्रों ने जिस तरीके से रायपुर बंद का आव्हान किया, वह यहां के व्यापारियों के दिल तक शायद नहीं पहुंच सका । छात्र आंदोलनरत हैं,अब तो छात्रों पर बरसी लाठियां यही बयां कर रही है कि अधिकारों और अपनी जायज मांगॊ को लेकर लाठियां खानी पड़ेगी। वैसे तो मजदूरों,किसानों, गरीबों पर छत्तीसगढ़ में राज्य बनने के बाद यादा ही लाठियां खानी पड़ी हैं। अब मांगों को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी करने वालों को अपनी योजना में लाठी चार्ज को भी शामिल करना पड़ेगा, लाठी खाने के लिए पहले से पीठ और हाथ पैर भी मजबूत करना होगा। वैसे तो राज्य में आंदोलन करने वाले शिक्षाकर्मियों की पीठ तो पहले से ही मजबूत है। उद्योगों तथा पावर प्लांट का विरोध करने की तैयारी करने वाले किसानों को डरने की जरूरत नही है । क्या हुआ ज्यादा होगा तो दो- चार भाई मर ही जायेंगे, लेकिन अपनी जमीन तो बचेगी। किसान से हमाल तो नही बनेंगे। बात शुरू की थी छात्रों से और खत्म हो रही है किसानों से , क्योंकि वर्तमान परिदृश्य में राज्य के किसानों पर ही लाठियां बरस सकती है। प्रस्तुतकर्ता - दिलीप जायसवाल

3 टिप्‍पणियां:

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

सरकारी तंत्र बिल्कुल सड़ चुका है\इस से क्या उम्मीद की जा सकती है? सही बात तो यही है की पीठ मजबूत करों।

अनिल कान्त ने कहा…

कुछ भी सम्भव है ....न्याय तो ठीक से मिलता नही ...

मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

संगीता पुरी ने कहा…

आज किसी पर भरोसा किया ही नहीं जा सकता....लाठी ही नहीं गोली भी खाने को मिल सकती है कहीं भी....महा शिव रात्रि की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं..